
सारण जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं संजीवनी समाचार के संस्थापक दिवंगत गुड्डु राय की चतुर्थ पुण्यतिथि उनके आवास समसुद्दीनपुर गांव में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके आवास पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उन्हें स्मरण किया।कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत गुड्डू राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। वक्ताओं ने उन्हें सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज बुलंद करने में अपनी कलम का उपयोग किया।