
बनियापुर,सोमवार को ग्रामदेवी पिंडिका प्रतिष्ठा महायज्ञ सह जय माता दी प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक की गई। जिस बैठक में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिरौटा पंचायत अंतर्गत बाँरोपुर गाव में दस अप्रैल से चौदह अप्रैल तक यज्ञ का संचालन वेदाचार्य सह साहित्याचार्य पं मधुसूदन दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित है। प्रथम दिन विशाल जलभरी के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा और अंतिम दिन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।इस बीच प्रतिदिन मूर्धन्य संतो के श्रीमुख से यज्ञ स्थल पर प्रवचन भी किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने के लिये समिति के लोग शत्रुघ्न सिंह, संतकुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह,अभितोश सिंह, बोलबम सिंह, विकि सिंह, शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, चंदन कुमार सिंह सहित तमाम ग्रामवासी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है.