Earthquake Live Update: म्यांमार में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार पहुंचा, मांडले से बैंकॉक तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bangkok Earthquake Live: बैंकॉक में 2 हजार बिल्डिंगों में आई दरार
बीबीबी के मुताबिक, बैंकॉक के अधिकारियों का कहना है कि चतुहाक में हाई-राइज बिल्डिंग ढहने से मलबे में दबे लोगों में से 15 के जीवित होने के संकेत मिले हैं. मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों को कहना है कि भूकंप की वजह से दो हजार हाई राइज बिल्डिंगों में दरारें आने की शिकायतें मिली हैं. बिल्डिंगों के निरीक्षण के लिए इंजीनियरों को भेजा जा रहा है.
Bangkok Earthquake Live: बैंकॉक में मलबा हटाने में जुटी जेसीबी मशीनें
बैंकॉक के जेजे मॉल चतुचक में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी भी मलबे में 80 के आसपास लोग दबे हुए हैं.
Myanmar Earthquake Live: म्यांमार में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार पहुंचा- सेना
म्यांमार में भूकंप से मची तबाही में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार तक पहुंच गया है. म्यांमार की सेना (जुंटा) की ओर से इसकी पुष्टि हो गई है.
Myanmar Earthquake Live: हमने इमारत गिरते हुए देखी- यात्री
बैंकॉक से आए एक और यात्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था. हम एक मॉल में थे, सभी लोग घबराकर भागने लगे. हमने एक इमारत को गिरते देखा. बैंकॉक में लोग डरे हुए हैं.’
Myanmar Earthquake Live: हम 6 घंटे सड़कों पर बैठे रहे- यात्री
बैंकॉक से भारत लौटे एक यात्री आलोक मित्तल ने बताया कि भूकंप के बाद स्थिति बहुत खतरनाक थी. सौभाग्य से हम मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे. सभी दुकानदार मॉल से बाहर चले गए थे. हम छह घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे. हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस आ गए.